नोएडा, जुलाई 10 -- नोएडा। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिवस पर नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पहले उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। उसके बाद नोएडा में ही एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी लंबी उम्र की कामना की तथा जिला अस्पताल में मिठाई और फलों का वितरण किया। इस दौरान पार्टी के नेता चंदगीराम यादव, अमित त्यागी, अर्पिता मिश्रा, डॉ अजय राणा, अशोक मिश्रा, मनोज चौहान, ओमवीर अवाना, रामनिवास यादव, भूपेश चौधरी, राहुल शर्मा, देवेन्द्र भदौरिया आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...