नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार यूनुस को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है, लेकिन वह नहीं चाहते कि बांग्लादेश के साथ रिश्ते तनाव भरे रहें। वहीं, दूसरी ओर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी डिजिटल धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। उनके बैंक अकाउंट से 55 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ...हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम, लेकिन...राजनाथ सिंह ने यूनुस को दी चेतावनी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस को स्पष्ट चेतावनी दे डाली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने में सक्षम है। लेकिन हम नहीं चाहते कि बांग...