आरा, मई 28 -- -कुंवर सिंह शोध संस्थान के शिवगंज स्थित कार्यालय में केंद्रीय समिति की बैठक आरा। कुंवर सेना और कुंवर सिंह कॉलेज के संस्थापक और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आंदोलन के प्रणेता राजनाथ सिंह का शहादत दिवस पांच जून को मनाया जायेगा। इसे लेकर कुंवर सेना एवं कुंवर सिंह शोध संस्थान के शिवगंज स्थित कार्यालय में केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता कुंवर सेना के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी पांच जून की सुबह नौ बजे शहीद राजनाथ का 41 वां शहादत दिवस कुंवर सिंह कॉलेज आरा में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जाएगा। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कुंवर सिंह कॉलेज के संस्थापक शहीद राजनाथ की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस बार भी पांच जून को शहादत दिवस पर...