प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- कल्याणी देवी स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में सोमवार को क्षत्रिय सोनार युवक समिति का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष राजनाथ वर्मा, महामंत्री इंद्रेश नाथ वर्मा और कोषाध्यक्ष हरीश कुमार वर्मा चुने गए। इस जीत पर प्रयाग सर्राफा मंडल के अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि हमारे तीनों प्रत्याशियों की जीत वास्तव में पूरे स्वर्णकार समाज की जीत है। इस दौरान सोमनाथ स्वर्णकार, श्याम बाबू वर्मा, अशोक वर्मा, बद्री प्रसाद वर्मा, विनय सोनी, मनीष वर्मा, सुनील वर्मा, युवराज सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...