नई दिल्ली, जून 27 -- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने का समर्थन करते हुए पाकिस्तान को बिना नाम लिए जमकर लताड़ लगाई है। जयशंकर ने कहा है कि एक देश इन डॉक्यूमेंट्स में आतंकवाद का जिक्र नहीं होने देना चाहता था। जयशंकर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कि इस संगठन का गठन आतंकवाद से लड़ने के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन वे आतंकवाद पर ही चुप रहना चाहते थे, और इसीलिए राजनाथ जी ने संयुक्त बयान पर सहमति जताने से इनकार कर दिया। विदेश मंत्री ने कहा, "SCO का गठन आतंकवाद से लड़ने के उद्देश्य से किया गया था। जब राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रियों की बैठक में गए और अंतिम परिणामों पर चर्चा हुई, तो एक देश ने कहा कि वे इसका जिक्र नहीं चाहते हैं। राजनाथ...