प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 1 -- यूपी के कानपुर में एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने सांसद रमेश अवस्थी और महापौर प्रमिला पांडेय के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों ने एक दूसरे पर तीखे आरोप लगाए। बहस और आरोप-प्रत्यारोप का दौर करीब दस मिनट तक चला। अंतत: रक्षा मंत्री ने हस्तक्षेप किया। तब जाकर झगड़े का सिलसिला बंद हुआ। इसे लेकर भाजपा ही नहीं शहर के समूचे राजनीतिक हल्को में चर्चा होती रही। शहर में पहले से एक पार्क में स्कूल के निर्माण का मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है और शासन स्तर पर गठित कमेटी जांच कर रही है। एक और पार्क में निर्माण ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। यह विवाद बेनाझाबर रोड स्थित बृजेंद्र स्वरूप पार्क में नगर निगम द्वारा बनवाए गए मंगल भवन को लेकर शुरू हुआ है। मास्टर प्लान, आवास एवं शहरी नियोजन की नियमावली और एनजीटी के आ...