सराईकेला, अक्टूबर 7 -- राजनगर प्रखंड के अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के गांव विक्रमपुर,बुरूडीह में श्री श्री सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजा कमेटी द्वारा तीन दिवसीय लक्ष्मी पूजा का शुभारंभ।धन की देवी मां लक्ष्मी पूजा भक्ति एवं आस्था के साथ धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ लक्ष्मी देवी का आवाह्न कर पूजा की गई। महिलाएं निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये। परिवार की सुख शांति एवं रोग निवारण के लिए प्रार्थना किये। जो सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं उसे कभी भी धन सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है। कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन कर हजारों भक्तों को खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद दिया गया। कार्यक्रमों को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष - उत्तम मंडल, सदस्य- दिनेश मंडल , नकुल चंद्र दास , कृष्ण तांती , दीपक मंडल , शक्तिमान मंडल...