मधुबनी, अक्टूबर 30 -- झंझारपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियों के बीच, राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में वोटर पर्ची वितरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर टोनी कुमारी के निर्देश पर 382 बूथों पर तैनात 382 बीएलओ घर-घर जाकर 3,12,863 मतदाताओं तक उनकी वोटर पर्ची पहुंचा रहे हैं। गुरुवार तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 1,34,574 मतदाताओं तक पर्ची का सफल वितरण हो चुका है। यह दर्शाता है कि लगभग 43% मतदाताओं को उनकी पर्ची मिल चुकी है। अब निर्वाचन आयोग का अगला लक्ष्य शेष बचे 1,78,289 वोटरों तक अगले दो से तीन दिनों के भीतर पर्ची पहुँचाना है, ताकि 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सभी मतदाता पूरी तरह से तैयार रहें। निर्वाची पदाधिकारी टोनी कुमार...