सराईकेला, सितम्बर 2 -- राजनगर, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन ने अपने विधायक निधि से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सड़क की सौगात दी है। हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग सीएचसी प्रवेश द्वार से अस्पताल परिसर स्थित स्टॉफ क्वार्टर तक 730 फीट लम्बी पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत 14,94,100 रूपये है। सड़क निर्माण की जिम्मेदारी कार्यापालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला को दी गई है। सोमवार को विधायक चंपाई सोरेन ने विधिवत रूप से सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएचसी राजनगर का निरीक्षण भी किया। अस्पताल में एंटी वेनम, रेबीज इंजेक्शन सहित विभिन्न रोगों की दवाओं की उपलब्धता के बारे में डॉक्टरों से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में पीसीसी सड़क न होने के कारण कीचड़ व दलदल की शिकायत मिल ...