मधुबनी, अगस्त 18 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजनगर विधानसभा क्षेत्र के 387 मतदान केंद्रों पर विलोपित किए गए मतदाताओं के नाम की सूची लगाई गई। यह सूची अंधराठाढ़ी प्रखंड और राजनगर प्रखंड में भी चिपकाई गई है। राजनगर विधानसभा क्षेत्र के आरओ सह डीसीएलआर टोनी कुमारी ने बताया कि चार प्रकार मतदाता विलोपित किए गए। जिनमें स्थायी रूप से बाहर रहने वाले, मृत मतदाता, दोहरी प्रविष्ठि और अनुपस्थित रहने वालों का नाम हटाया गया है। आरओ ने कहा कि निर्देशानुसार आम लोगों के जानकारी एवं पठन-पाठन के लिए विधान सभा के 46650 विलोपित मतदाताओं की सूची प्रकाशित की गई है। कुल मतदाता 347724 था जिसका पुनरीक्षण चल रहा है। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद तक 91.8 फीसदी मतदाताओं का कागजात जमा किया जा सका है। आरओ ने बताया...