मधुबनी, नवम्बर 10 -- झंझारपुर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने क्षेत्र को रणनीतिक रूप से तीन जोनों और 43 सेक्टरों में विभाजित किया है, ताकि मतदान प्रक्रिया पर कड़ी और प्रभावी निगरानी रखी जा सके। झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर ऑफिस में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहा बड़ी संख्या में कर्मी नोडल अधिकारी के साथ पूरे मतदान का पल पल की जानकारी लेते रहेंगे। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए कुल 3,12,863 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ये मतदाता 387 बूथों पर वोट डालेंगे। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए, हर जोन और सेक्टर में मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। यह त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा पूरे विध...