मधुबनी, अक्टूबर 5 -- राजनगर । राजनगर के भुतनाथ चौक से-मोतीपुर-खैरा मुख्य सड़क का उन्नयन कर पीडब्लुडी के हवाले किया गया है। एवं नए सिरे से सड़क बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई। पूर्व मंत्री सह राजनगर के भाजपा विधायक डॉ रामप्रीत पासवान ने रविवार को भुतनाथ चौक के पास सड़क निर्माण की आधारशीला रखी। बताया कि केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि से सड़क का निर्माण होगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। वहीं पीडब्लुडी के कार्यपालक अभियंता रितेश सिन्हा ने बताया कि भुतनाथ चौक से खैरा कमला बांध तक करीब 12.5 किमी सड़क बनेगी। जिसमें कुल 21 पुल-पुलिया बनाने की योजना है। सड़क का सुदृढ़ीकरण के साथ चौड़ीकरण कर 5.5 मीटर चौड़ा सड़क बनाया जाएगा। सभी को मिलाकर करीब 73.37 करोड़ अनुमानित लागत से कार्ययोजना का प्रस्ताव है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद...