सराईकेला, सितम्बर 13 -- राजनगर : देश करम एकता संघ राजनगर की ओर से 14 सितंबर रविवार को राजनगर ब्लॉक मैदान में देश करम महोत्सव का आयोजन किया गया है। संघ के कोषाध्यक्ष घनश्याम महतो ने बताया कि 2025 में मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुड़मी समाज के विद्यार्थियों को समाज की ओर से विशेष सम्मान दिया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य कुड़मी समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। संघ ने समाज के लोगों से लाखों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर देशकरम उत्सव का का हौसला बढ़ाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...