सराईकेला, अगस्त 6 -- सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा छोटा नागपुर कॉलेज के समीप हुआ। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान खकन महतो के रूप में हुई है, जो जामबनी गांव के निवासी थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वैन (संख्या जे एच05बीएस S-8886) की चपेट में आने से यह दुर्घटना घटी, जिससे खकन महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...