सराईकेला, मार्च 16 -- सरायकेला। राजनगर के हाता-चाईबासा मुख्यमार्ग पर हेंसल एनएच 88 रेस्टोरेंट के समीप शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में खोकरो गांव के युवक दुखुराम हांसदा (24) की मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एदल गांव के दो युवक नितिन सेनापति एवं शिवम साहू और डांगरडीहा गांव के का एक युवक राजीव महाकुड़ शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, दुखुराम हांसदा मोटरसाइकिल में अकेला था। जबकि एनएच 88 रेस्टोरेंट के नजदीक अन्य मोटरसाइकिल पर तीन युवक अपने साथियों संग बाईक खड़ी कर बातें कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे दुखुराम हांसदा ने अनियंत्रित होकर खड़े मोटरसाइकिल में बैठे तीनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद ली। लेकिन ...