सराईकेला, सितम्बर 29 -- राजनगर। सुराई मेमोरियल क्लब चावांरबांध राजनगर की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रविवार को समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी उपस्थित हुईं। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला सोरेन सिपाही ओडिशा और एमएमसी शंकरपुर के बीच खेला गया। जिसमें सोरेन सिपाही की टीम 1-0 से विजेता बनी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी के हाथों एक लाख दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह हेम्ब्रम, गोपाल महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...