सराईकेला, दिसम्बर 7 -- राजनगर : सरायकेला सिविल कोर्ट के एडीजे श्री ब्रजकिशोर पाण्डेय ने राजनगर प्रखंड सभागार में डीएलएसए के तत्वाधान में आयोजित विधिक जागरूकता सह परिसंपति वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए सबसे पहले जज साहब ने विभाग द्वारा लगाये गए स्टॉल का मुआयना कर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली. प्रखंड प्रमुख श्रीमती आरती हांसदा एवं बीडीओ मलय कुमार ने समूह की दीदियों द्वारा आम के पत्तो से बनाये टोपी -माला पहनाकर एवं आम का पौधा देकर जज साहब का स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जज साहब ने कहा कि डीएलएसए का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर, गरीब और वंचित वर्गों को मुफ्त और सक्षम कानूनी सहायता प्रदान करना है ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण न्याय से वंचित न रहे. इसी क्रम में जज साहब ने ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों...