सराईकेला, दिसम्बर 2 -- राजनगर प्रखंड संसाधन केंद्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा तथा प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुब्रोता महतो की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षकों का नवंबर का मासिक गुरु गोष्ठी हुआ। जिसमे यू एच एस धोलादिह के शिक्षक बलराज हांसदा, यूएचएस नेटो की शिक्षिका संध्या कुमारी, यू एम एस चक्रधपुर के शिक्षक सुदीप मुखर्जी, पी एस गजीडीह के शिक्षक बलराम टुडू, आर बी एस राजनगर के शिक्षक देवेंद्र कुमार, एन पी एस मगरकेला की शिक्षिका सुनीता महाकुड़ को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें। मध्याह्न भोजन योजना का संचालन सही तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों क...