गुमला, मई 12 -- गुमला। जिला मुख्यालय से राजनगर चेटर में बिजली पोल नहीं लगाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक की अध्यक्षता बागेश्वर प्रजापति ने की। इस बाबत राजेश मिंज ने बताया कि छह माह पूर्व विभाग को आवेदन दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुबारा आवेदन देने के बावजूद अब तक पोल नहीं लगाये गए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 दिनों के भीतर पोल नहीं लगाए गए तो ग्रामीण और झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन बिजली विभाग कार्यालय में ताला जड़ेंगे। बैठक में सिसिलिया,आनंद, रीता टोप्पो, मधु समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...