मधुबनी, फरवरी 20 -- राजनगर। राजनगर स्थित विश्वेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय में चल रहे मैट्रिक परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देनेवाले तीन मुन्नाभाई को रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके बाद तत्काल उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना मंगलवार की है। मामले में केन्द्राधिक्षक संजय कुमार के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को वीएसजे कॉलेज सेंटर पर मूल परीक्षार्थी गुरफान, सरोज कुमार पोद्दार व कृष्ण कुमार यादव के जगह फर्जी परीक्षार्थी के रूप में क्रमश: सुमित कुमार, धरम कुमार साह व फुलदेव महतो परीक्षा दे रहा था। एडमिट कार्ड जांच के दौरान फोटो मिलान करते समय केन्द्राधिक्षक व वीक्षकों को संदेह हुआ। तभी बीडीओ प्रभात रंजन भी सेंटर जांच करने पहुंचे हुए थे। गहन जांच करने पर तीनों फर्जी परीक्षार्थी ने दूसरे के बदले परीक्षा ...