सराईकेला, सितम्बर 29 -- राजनगर : दुर्गापूजा को लेकर क्षेत्र हर्षोल्लास का माहौल है,वहीं राजनगर प्रखंड के एदल पंचायत अंतर्गत गोलो कुटुंग में दुर्गा सप्तमी पर 151 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई,वहीं गाँव के समीप नदी से कलश में जल लेकर मंदिर प्रांगण पहुँची, और कलश स्थापित की गई ,मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुँचे,वहीं समाज कल्याण समिति के सचिव रामेश्वर दास ने बताया गोलो कुटुंग में वर्ष 1977 से दुर्गा पूजा होती आ रही है,जहाँ कमेटी के सदस्यों के प्रयास से प्रतिवर्ष धूमधाम व शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा संपन्न की जाती है,दुर्गा पूजा के दौरान रात्रि बेला में तरह तरह के कार्यक्रम भी आयोजित की जाती है,वहीँ इस वर्ष सप्तमी की रात्रि गाँव के बच्चों का डांस प्रतियोगिता होगी,महाअष्ठमी पर बरीपदा के मशहूर झुमर संगीत क...