सराईकेला, जनवरी 28 -- राजनगर, संवाददाता राजनगर थाना क्षेत्र क्षेत्र गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत आमलातोला गांव के तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आमलातोला गांव के तालाब में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव पानी में तैरते हुए देखा। तालाब में शव की जानकारी मुखिया सानो टुडू को मिलते ही स्थानीय थाना को सुचना दी गई। थाना प्रभारी चंचल कुमार पुलिस बल के साथ आमलातोला गांव के तालाब पहुंचे तथा शव को पानी से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि आमलातोला गांव के तालाब से मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ग्रामीणों से पुछताछ से पता चला कि एक विक्षिप्त व्यक्ति चार-पांच दिनों से ...