सराईकेला, नवम्बर 16 -- राजनगर संवादाता। आवासीय विद्यालय के प्रथम फेज का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर वर्चुअली किया। शनिवार को दो एकलव्य विद्यालय का शुभारंभ गुजरात से प्रधानमंत्री ने किया, जिसमें राजनगर एकलव्य विद्यालय भी शामिल है। इसके साथ देश में अब एकलव्य विद्यालयों की संख्या 42 हो गई है। उद्घाटन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन व सांसद जोबा माझी मौजूद थे। राजनगर के खैरबनी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खुलने से आदिवासी जनजाति समाज के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। इस मौके पर सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो आदिवासियों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। मोदी ही आदिवासियों के असली हितैषी हैं। मोदी सरकार...