मधुबनी, मार्च 1 -- राजनगर,एक प्रतिनिधि। राजनगर में अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े महिला से 40 हजार रुपये छीन लिया। पीड़ित महिला बैंक से रूपये निकासी कर घर लौट रही थी। उसी दौरान बैंक से थोड़ी हीं दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने महिला के हाथ से रूपयों से भरा थैला छीन लिया। शुक्रवार दोपहर के समय हुई घटना के बारे में बताया गया कि राजनगर के भरिया विशनपुर गांव की निवासी रूना देवी सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के राजनगर शाखा पहुंचकर 40 हजार रूपया निकासी करके थैला में रखी, एवं पैदल हीं घर के लिए विदा हुई। बैंक से कुछ दूर मिडिल स्कूल के पास से गुजरते समय पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाश रूना देवी के हाथ रूपयों से भरा थैला झपटकर फरार हो गया। मामले में थानेदार सचिन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की ज...