सराईकेला, सितम्बर 22 -- राजनगरः श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी राजनगर की ओर से ब्लॉक मैदान में इस वर्ष दशहरा पर भव्य रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। जो कि 70 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जिसमें 70 हजार रुपये से अधिक के आतिशबाजी का इस्तेमाल होगा। पुतला निर्माण कार्य सरायकेला प्रखंड के असुवा गाँव के कारीगर मोसो टुडू के नेतृत्व में चल रहा है। उनके साथ बहादुर सोरेन, महेश सोरेन, किरतु हांसदा, बाबरी सोरेन, सुनील हांसदा और भगवत हांसदा की टीम जुटी हुई है, जो रात-दिन मेहनत कर रही है। कमेटी के अध्यक्ष दिलीप राउत ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से विजया दशमी पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह अब राजनगर का प्रमुख आकर्षण रावण दहन बन चुका है। प्रखंड ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी हजारों लोग देखने आते हैं।

हिंदी हिन...