सराईकेला, फरवरी 13 -- सरायकेला।सरायकेला-खरसावाँ जिले के राजनगर प्रखंड में जिला परिषद फंड से बस स्टैंड का निर्माण हो रहा है जिसके संवेदक सूर्य राज सिंहदेव है। बस स्टैंड लगभग एक करोड़ उन्नीस लाख के लागत से बन रही है। इसका निर्माण हो जाने से मुसाफिरों को सहूलियत होगी। साथ ही कई लोगों को रोज़गार भी मिलेगा। लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता की भारी कमी है। जिला परिषद की सदस्य आमोदिनी महतो एवं सुलेखा हांसदा ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में कमी पाई। उन्होंने बताया कि निर्माण में सस्ती सरिया, बाउंड्री के नीचे कला ईंटा और सस्ते सीमेंट इस्तेमाल किया जा रहा है, जो निर्माण की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले सामान का इस्तेमाल सुनिश्चित करें।

ह...