सराईकेला, जून 4 -- सरायकेला।राजनगर प्रखंड अंतर्गत टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर स्थित खोखरो में आज झारखंड बंद का व्यापक असर देखने को मिला। जबकि सरायकेला में बंदी का बेअसर दिखा। सामान्य दिनों की तरह सभी दुकानें खुली रही। सड़क में अवागमन जारी रहा। विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा आज बंदी का आह्वान किया गया था। जिसे जेएलकेएम पार्टी ने भी समर्थन दिया है। जेएलकेएम पार्टी के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी ने कहा कि राज्य सरकार को सरना स्थल के समीप रैंप निर्माण के मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके अलावा उन्होंने झारखंड में बनी नई शराब नीति पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि नई शराब नीति से राज्य में नशे की समस्या बढ़ेगी और युवाओं का भविष्य खराब होगा। सरकार को इस नीति को तुरंत वापस लेन...