सराईकेला, मार्च 10 -- सरायकेला: सोमवार को राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत भवन में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार की तहत तीन दिवसीय कृषि प्रणाली प्रशिक्षण कार्यक्रम मुखिया निमाई सोरेन की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय कृषि प्रणाली विषय पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम दिन प्रशिक्षक आनंद कुमार महतो द्वारा वैज्ञानिक विधि से फसल उत्पादन पर विस्तार पूर्वक बताया। प्रशिक्षण में किसानों को फसल सुरक्षा, कीट प्रबंधन, फसल प्रबंधन, फ्रुट फ्लाई ट्रैप, जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई, टपक सिंचाई , वैज्ञानिक तरीका विधि से सब्जी खेती विषय पर जानकारी दिया। कार्यक्रम में निमाई सोरेन डुमरडीहा मुखिया , रोशन पूर्ति, पंचायत सचिव मनोज साहू, रोजगार सेवक सुबोध महतो, समाजसेवी , अकालिया सरदार, नुनु राम महतो पूर्व प्रधानाध्यापक , जय...