मधुबनी, मई 19 -- राजनगर पावर सबस्टेशन को 33 केवी के डबल सर्किट लाइन से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। मालूम हो कि इसको लेकर 14 मई के अंक में पेज 4 पर खबर छपी थी। फिलहाल करहिया पावर सबस्टेशन से राजनगर पावर सबस्टेशन तक पोलिंग गड़ाई की प्रक्रिया चालू है। करीब तीन किमी दूरी में 33 केवी तार सप्लाई के लिए लोहा निर्मित बिजली पोल लगाने की व्यवस्था की गई है। पोलिंग होने के बाद तार लगाने की योजना है। जिसके बाद राजनगर व करहिया दोनों पावर सबस्टेशन डबल ग्रिड (पंडौल व रामनगर ग्रिड) से जुड़ जाएगा। फिर दोनों पावर सबस्टेशन में डबल सर्किट लाइन की व्यवस्था होने से एक तरफ से बिद्युत आपूर्ति बाधित होने पर दूसरी ओर से बिजली सप्लाई चालू हो जाएगी। मधुबनी बिजली प्रमंडल के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार व जेई प्रभाष चन्द्र ने इसकी पुष्टि किया। बताया कि उपभोक्ताओं के सुव...