सराईकेला, सितम्बर 14 -- राजनगर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी चंचल कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने दुर्गा पूजा कमेटि के सदस्यों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के आधार पर पूजा का आयोजन शांति पूर्ण ढंग से करें। पूजा के दौरान लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे। विसर्जन के लिए नियमों का पालन करें। थाना प्रभारी चंचल कुमार ने कहा कि शांति व सद्भावना के साथ पूजा का आयोजन करें। पूजा में किसी प्रकार की गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा, पूजा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। हर क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीम गश्त करती रहेगी। ज्ञात हो कि राजनगर प्रखंड क्षेत्र में राजनगर मुख्यालय, ईचा, एदल, सिजुलता, कुनाबेड़ा, सोसोमली,...