सराईकेला, नवम्बर 15 -- राजनगर: राजनगर के सिद्धू-कान्हू चौक स्थित झामुमो कार्यालय में शनिवार को झारखंड राज्य स्थापना एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद जोबा माझी शामिल हुई। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर भगवान बिरसा मुंडा, दिशुम गुरु शिबू सोरेन, शहीद निर्मल महतो, दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा सांसद जोबा माझी के हाथों केक काटकर राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा लंबी लड़ाई, संघर्ष और सैकड़ों लोगों के बलिदान के बाद अलग राज्य मिला है। इस राज्य को हम सभी को मिलकर सजाना, संवारना और प्रगति के पथ पर आगे ले जाने की जरूरत है। सांसद झामुमो कार्यकर्ताओं को बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। ...