सराईकेला, नवम्बर 9 -- राजनगर।राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग के साहू कॉलोनी स्थित हीरा टेंट हाउस के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के मगरकेला डीपासाई टोला निवासी रामराय हांसदा (38) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार रामराय हांसदा जमशेदपुर में अपने दोस्त से मिलने के बाद रात में अपनी होंडा साइन एसपी बाइक ( जेएच 05 सीसी 0964) से घर लौट रहे थे। वह हाता चाईबासा एनएच 220 मार्ग से आ रहे थे। राजनगर बाजार पहुंचते ही सिदो कान्हू चौक पर अपने घर की तरफ मुड़े। सिदो कान्हू चौक से करीब पांच सौ मीटर दूर हीरा टेंट हाउस के समीप दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें और सौ मीटर दूरी पर तिलका माझी चौक से सरायकेला मार्ग पकड़ना था। परंतु घर पहुंचने से डेढ़ किमी दूरी में ही हादसे में उनकी जान ...