मधुबनी, अक्टूबर 11 -- राजनगर। राजनगर स्थित विश्वेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) यूनिट की स्थापना को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रविन्द्रनाथ तिवारी ने इसको लेकर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर नितीन झा समेत अन्य कई पदाधिकारी व शिक्षकगण शामिल हुए। बाद में प्रधानाचार्य ने संबोधन में कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति की जज्बा व नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। एवं विद्यार्थियों को एक सशक्त व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती है। कमांडिंग ऑफिसर नितीन झा ने विद्यार्थियों को एनसीसी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। एवं इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण संस्था नही, बल्कि यह कायदे...