सराईकेला, मार्च 14 -- राजनगर। राजनगर थाना क्षेत्र के भालुपानी गांव के रानी तालाब में झलक गांव के सुना सोरेन (35) की डुबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया। घटना बुधवार देर शाम की बतायी जाती है। मिली जानकारी के अनुसार झलक गांव निवासी सुना सोरेन बुधवार की शाम को नहाने के लिए भालुपानी गांव के रानी तालाब गया था। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन सुना सोरेन को खोजबीन किए। परंतु कहीं पता नहीं चल पाया। गुरुवार सुबह को ग्रामीणों नें तालाब में तैरते हुए शव देखा। जिसके बाद शव की पहचान झलक गांव के सुना सोरेन के रुप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...