सराईकेला, जनवरी 24 -- राजनगर : राजनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की छात्रा सीमा महतो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं खुशी कुम्भकार द्वितीय तथा मोनालिसा साहू ने तृतीय स्थान हासिल किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में राखी सरदार को प्रथम, खुशबू महतो को द्वितीय एवं ब्यूटी महतो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना रीना साहू ने छात्राओं को बाल संरक्षण, बाल विवाह रोकथाम, माहवारी के समय स्वच्छता, सैनिटरी पैड के उपयोग, पॉक्सो अधिनियम की जानकारी तथा बालिकाओं की सहायता के लिए सरकार द...