गाज़ियाबाद, जून 4 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित 45 मीटर मार्ग के निर्माण में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हो रहा है। जीडीए गुरुवार को इसे हटवाएगा। इसको लेकर बुधवार को क्षेत्र में मुनादी की गई, जिसमें लोगों से इस निर्माण को खुद हटाने की अपील की गई। राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स कैसेल से क्लासिक रेजिडेंसी तक जीडीए ने करीब एक किमी लंबी सड़क का निर्माण किया है। इससे क्षेत्र में रहने वाली लोगों को राहत मिलेगी। 45 मीटर वाले इस मार्ग में बाधक बन रहीं स्थायी और अस्थायी अवैध निर्माण का चिह्निकरण किया गया था। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि बंधा रोड से क्लासिक रेजिडेंसी तक सड़क निर्माण पूरा हो चुका है। अभी यहां सड़क के दोनों तरफ फूटपाथ के लिए इंटरलाकिंग टाइल लगाई जाएंगी। वहीं, सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आने-जाने में परेशानी, ध...