गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मार्च 1 -- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में चार सड़क बनाई जाएंगी। इसके निर्माण के लिए जीडीए उपाध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है। इस पर करीब 51 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों के निर्माण से राजनगर एक्सटेंशन, गांव सिकरोड, नूरनगर समेत आसपास क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। जीडीए राजनगर एक्सटेंशन में लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने में जुटा है। ऐसे में यहां के मार्गों को विकसित किया जा रहा है। अब जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने इन सड़कों के निर्माण की मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण इस क्षेत्र की हम-तुम रोड तैयार कराएगा। करीब 2700 मीटर लंबी और 24 मीटर चौड़ी इस रोड पर 26.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी क्रम में ग्राम सिकरोड़ में 45 मीटर चौड़ी सड़क, सीवर और ड्रेनेज का कार्य होगा। 900 मीटर लंबे इस मार्ग पर 19.76 करोड़ रुपये खर्च हो...