गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की कच्ची सड़कों पर नियमित रोजाना पानी का छिड़काव होगा, ताकि वहां धूल के कण हवा में न उड़ सके। साथ ही लोगों को बढ़ रहे प्रदूषण से भी राहत मिल सके। इसके अलावा क्षेत्र में फैला अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल ने बुधवार को राजनगर एक्सटेंशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की सड़कें देखी। जीडीए उपाध्यक्ष ने क्षेत्र की कच्ची सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए। कहा कि धूल एवं प्रदूषण की समस्या से स्थानीय लोगों को राहत देने के लिए कच्ची सड़कों पर छिड़काव किया जाए। उन्होंने अग्रवाल हाइट्स से भटटा नंबर-5 को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। साथ ही 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़कों के निर्माण कार्यों में आ...