सराईकेला, मई 15 -- राजनगर प्रखंड के सिद्धेश्वर बाबा शिव मंदिर डुमरडीहा में वैशाख संक्रांति के शुभ अवसर पर धूमधाम से छऊ नृत्य एवं भेक्ता पाठ का आयोजन किया गया। भोक्ता पाठ के तहत देर रात भक्तों उपासना पूर्वक खरकाई नदी में स्नान कर शिव शक्ति को समर्पित धार्मिक अनुष्ठान किया। भक्तों द्वारा झंडा एवं गोरिया भर का पूजन कर जगत क्षेत्र एवं गांव की खुशहाली की कामना किया। इस दौरान राम प्रसाद महतो ने कहा कि छऊ नृत्य में चारों युगों का समावेश देखने को मिलता है। शिव शक्ति को समर्पित यात्रा घट अर्थात प्रारंभ घट का धार्मिक अनुष्ठान सतयुग का वृतांत है। वृंदावनी घट त्रेतायुग व गोरियाभार घट द्वापर युग का वृतांत है तथा कालिया घट को कामना घट भी कहा जाता है। छऊ नृत्य शैववाद , वैष्णव वाद में पाए गए धार्मिक विषयों के साथ एक संरचित नृत्य के लिए लोक नृत्य उत्सव वि...