सराईकेला, सितम्बर 11 -- राजनगर, संवाददाता। राजनगर थाना क्षेत्र में बीती रात स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से तस्करी कर ले जाये जा रहे मवेशियों को गाड़ी समेत पकड़ लिया गया। पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दो मौके से भाग निकले। राजनगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। अथाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। जिला समन्वयक केशव कुमार के साथ एमवीयू टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची। वहीं, मौके पर मौजूद डॉ. गुट्टे शैलेश वलचंद ने बताया कि बरामद सभी मवेशी सुरक्षित हैं। हालांकि, एक की स्थिति काफी गंभीर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...