सराईकेला, जुलाई 14 -- सरायकेला: आयुष विभाग की ओर से मुक्त प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। राजनगर प्रखंड के दुर्गा मैदान में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य आयुष पद्धति के प्रति जागरुकता फैलाना है।इस अवसर पर 160 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी और उन्हें दवाएं दी गयी।निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाएं दी गयी।स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजनगर पंचायत के मुखिया राजो टूडु की अध्यक्षता में की गई। जिला आयुष के चिकित्सा पदाधिकारी पूनम कुमारी और मुखिया मैडम के द्वारा आज का शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर 4 बजे शाम तक चला। शिविर में जोड़ों में दर्द, घुटनों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, पैरों में सुजन, आदि बीमारियों का निःशुल्क इलाज एवं दवा दिया गया।आयु...