चंदौली, जनवरी 30 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें कोहरे के कारण काफी विलंब से चल रही है। इस दौरान डाउन की राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनभर से अधिक ट्रेनें काफी विलम्ब से रवाना हुई। ट्रेनों के काफी विलम्ब से चलने के कारण सर्द हवा और ठंड के कारण स्टेशन पर यात्री परेशान दिखे। विलंबित ट्रेनों के प्रतिक्षारत यात्री जहां तहां ठिठुरते नजर आए। कोहरे से डाउन सियालदह राजधानी साढ़े तीन घंटा, हावड़ा राजधानी ढाई घंटा, रानी कमलापति एक्सप्रेस 5 घंटा, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 4 घंटा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटा, मगध एक्सप्रेस 3 घंटा, वास्को डी गामा 4 घंटा, सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटा, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 3 घंटा, हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 2 घंटा विलंबित रहीं।

हि...