लखनऊ, अक्टूबर 24 -- राजधानी की सड़कों पर इन दिनों बदबू और गंदगी का साम्राज्य है। सात दिनों से लगातार कूड़ा नहीं उठने से दो लाख टन से ज्यादा कचरा शहर में जमा हो गया है। कई इलाकों में सड़क पर निकलना तक मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक में यह मुद्दा बुरी तरह फट पड़ा। महापौर ने खुद नगर आयुक्त को वीवीआईपी विधायक निवास दारुल सफा में पड़े कचरे की तस्वीरें और वीडियो दिखाते हुए पूछा कि आखिर यह जिम्मेदारी किसकी है? उन्होंने कहा कि विधायक निवास से लेकर जानकीपुरम तक हर जगह सड़कें कचरे से पट चुकी हैं, जबकि नगर निगम और ठेका कंपनियां एक-दूसरे पर दोष मढ़ने में जुटी हैं। इस मुद्दे पर लखनऊ स्वच्छता अभियान कंपनी 'रामकी' के अधिकारी एसके वर्मा ने साफ कहा कि कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी उनकी नहीं, बल्कि नगर निगम की है। इसके बाद जोनल अधिकारी और क...