रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रिम्स की जमीन पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा है। भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि राजधानी रांची में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर जमीन की व्यवस्थित और संगठित लूट जारी है। बरियातू क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की जमीन पर कब्जा कर अपार्टमेंट खड़ा कर दिया गया है, जो अपने-आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है। अजय ने कहा कि सामान्यतः जमीन माफिया दो-तीन दिनों में अवैध कब्जा कर भाग खड़े होते हैं, लेकिन रिम्स परिसर में तो चार वर्षों तक खुलेआम अपार्टमेंट का निर्माण होता रहा। इतने लंबे समय तक चलने वाला अवैध निर्माण तभी संभव है, जब माफियाओं को सरकार और उसके प्रभावी तंत्र का संरक्षण प्राप्त हो। इस पूरे प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ रांची नगर निगम के शीर्ष अधिकारी भी समान रूप से सं...