रांची, जनवरी 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी में शनिवार को श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया। घरों से लेकर सार्वजनिक पूजा पंडालों तक में विसर्जन का दौर चला। शनिवार सुबह पंडालों में माता की विशेष पूजा और आरती के बाद विसर्जन का अनुष्ठान पूरा किया गया और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ। इसके बाद संध्या काल में शहर के विभिन्न हिस्सों से छोटी-बड़ी विसर्जन शोभायात्राएं निकलीं। सड़कों पर रिक्शा, ऑटो और अन्य छोटे वाहनों में माता की प्रतिमाओं को लेकर शोभायात्राएं निकाली गईं। इन शोभायात्राओं में युवाओं का उत्साह चरम पर रहा, जो भक्ति गीतों की धुन पर थिरकते हुए जलाशयों की ओर बढ़ रहे थे। माता के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर उत्सव मनाया। व...