नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में नमो पुस्तक मेला 2026 के पहले संस्करण का उद्घाटन शुक्रवार को नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। इस फेस्टिवल का आयोजन काउंसिल फॉर मीडिया एंड पब्लिक पॉलिसी रिसर्च दिल्ली सरकार के दिल्ली टूरिज्म कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर किया। दो दिवसीय इस बुक फेस्टिवल में एक कम ज्ञात लेकिन अनोखे वैश्विक साहित्यिक रिकॉर्ड को प्रदर्शित किया गया। इस साहित्यिक रिकॉर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को दर्शाने वाली 450 से ज्यादा किताबें शामिल थी, साथ ही मोदी जी द्वारा लिखी गयी कुछ चुनिंदा किताबों को भी इसमें प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा देश भर के छात्रों, लेखकों, नीति निर्माताओं और विद्वानों के साथ बातचीत भी इस फेस्टिवल के दौरान हुई। प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित इस फेस्टिवल का उद्घ...