नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- लगभग एक दर्जन स्थानों पर हवा गंभीर श्रेणी में नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में शुक्रवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली। लगातार आठवें दिन राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' रही और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मामूली गिरावट के साथ औसतन 364 दर्ज किया गया। सुबह यह 370 दर्ज किया गया था। बृहस्पतिवार को 391 था जबकि इसस पहले इसमें और बढोतरी देखी गई थी। ने यह जानकारी दी। हालांकि राजधानी में लगभग एक दर्जन स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक दर्ज किया गया। यह संख्या पिछले कुछ दिनों से कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि आसमान साफ,तापमान में वृद्धि के कारण प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार आया है। हालंकि अब भी यह खराब श्रेणी मे...