नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- राजधानी में हवा की गति कम होने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण प्रदूषण के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में शाम 4 बजे 11 जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक दर्ज किया गया। मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 372 दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को 304 था। इसमें 68 अंक की वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि हवा की गति में कमी और तापमान में कमी को देखते हुए अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 340 रहा, जो सोमवार सुबह नौ बजे 301 था। सीपीसीबी के 'समीर' 'ऐप' के आंकड़ों के अन...