नई दिल्ली, जनवरी 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में बसों के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने रूट प्रबंधन लागू करने की शुरुआत की है। पश्चिमी जोन में यह बुधवार से लागू कर दिया जाएगा। परिवहन मंत्री का कहना है कि दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से 15 साल पुरानी बसों की फ्लीट को हटा दिए जाने के बावजूद कोई बस रूट बंद नहीं किया जाएगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल ट्रांसपोर्ट यमुना रीजन (ईस्ट) में सफल होने के बाद अब पश्चिम जोन में लागू की जा रही है। इसके बाद अगला चरण बहुत जल्द उत्तरी जोन में शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पश्चिमी जोन में बसों का संचालन सुगम बनाए रखने, बसों के फ्लीट का बेहतर इस्तेमाल करने और यात्रियों के प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए बस सेवाओं का पुनर्निर्धा...