नई दिल्ली, मार्च 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में फर्जी राशन कार्ड की धोखाखड़ी को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ई-सत्यापन शुरू कर दिया है। लाभार्थियों को आधार नंबर होने का प्रमाण देने के साथ उसे राशन कार्ड से लिंक भी करना होगा। यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राशन कार्ड धारकों को सत्यापन के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठकर अलग-अलग तरीके से अपना सत्यापन कर सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी में सभी राशन कार्ड धारकों के पास बायोमेट्रिक आधारित स्मार्ट राशन कार्ड हैं, लेकिन 2013 के बाद, सत्यापन प्रक्रिया जो हर पांच साल में होनी चाहिए, नहीं हुई। इसलिए नए राशन कार्ड के लिए जगह नहीं बन पाई। वर्ष 2013 से अब तक जिन कार्ड धारकों की मृत्यु हो गई है या जो लोग केवल नि...